हजारीबाग: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा हाल ही में घोषित किए गए परिणाम में क्षेत्र के कई युवाओं ने सफलता अर्जित की है। इसी कड़ी में शहर के मुनका बगीचा निवासी संकल्प जैन ने अपने दूसरे प्रयास में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 48वां स्थान प्राप्त किया है।

रविवार को सांसद मनीष जायसवाल ने अपने हजारीबाग स्थित सांसद सेवा कार्यालय में संकल्प जैन को सम्मानित किया। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर संकल्प को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सांसद जायसवाल ने कहा की एक अधिकारी के रूप में समाज में खुद को स्थापित करने से अधिक एक अच्छे इंसान के रूप में खुद को स्थापित करना और समाज में मानवीय संवेदना को जिंदा रखना सबसे महत्वपूर्ण है इसे स्मरण में सदैव रखना।

मौके पर संकल्प जैन के पिता व्यवसायी अभय कुमार जैन, समाजसेवी नारायण गुप्ता और कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।

 

By Admin

error: Content is protected !!