| विकसित भारत के लिए विकसित हजारीबाग का संकल्प |
संसद के पटल पर गूंजी 100 से अधिक जन-मुद्दों की आवाज़
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस में अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड ‘सेवा वर्ष 2024-25’ जारी किया। ‘विकसित भारत के साथ विकसित हजारीबाग’ के ध्येय को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जायसवाल ने पिछले एक वर्ष में संसद के गलियारों से लेकर जन-सरोकार की सड़कों तक हर मोर्चे पर हजारीबाग और समूचे झारखंड के लिए संघर्ष किया है। उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कार्ड में संसद के मानसून सत्र-2024 से लेकर शीतकालीन सत्र-2025 तक कुल 100 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्नों और मुद्दों को संसद पटल पर पुरजोर तरीके से जनहित में उठाया। जो सीधे तौर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित करते हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को संसद तक पहुंचाने के लिए 118 जनहित के प्रश्न उठाए गए। इनमें 2024-25 के मानसून सत्र में 15, शीतकालीन सत्र में 36, बजट सत्र में 26 तथा 2025-26 के मानसून सत्र में 30 और शीतकालीन सत्र में 11 मुद्दों पर चर्चा की गई। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि झारखंड की कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद डीएमएफटी मद से 410 करोड़ रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और ह्यूमन वेलफेयर शामिल हैं। खेलों के क्षेत्र में हजारीबाग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कूच बिहार एलिट ग्रुप मैच के सफल आयोजन और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उल्लेख किया, जिसमें 22 प्रखंडों की 484 टीमों के 20,260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अलावा कबड्डी, आर्चरी, शतरंज और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी पर ध्यान देते हुए सांसद ने बताया कि एनएच-522 और जीटी रोड सिक्स लेन का कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही कोडरमा–हजारीबाग–बरकाकाना रेलवे दोहरीकरण के लिए 3,063 करोड़ रुपये की कैबिनेट स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कोल इंडिया, ऊर्जा, खनन सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से लगातार संपर्क कर विकास के लिए सहयोग मांगा गया है।

संसद में सांसद मनीष जायसवाल की मांगों का ब्यौरा
सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों, विशेषकर सड़क परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालयों के समक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए कई निर्णायक मांगें रखी हैं।जिसमें आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी को उन्होंने विकास की पहली शर्त माना और सड़क एवं परिवहन में उन्होंने सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से झारखंड में नई सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण की मांग की। हजारीबाग की दशकों पुरानी मांगें यथा एन.एच.-100 फोर-लेन परियोजना, लगभग ₹450 करोड़ की लागत वाली हजारीबाग रिंग रोड परियोजना, और 10 वर्षों से लंबित चौपारण-बरकट्टा पुल का शीघ्र निर्माण की मांग को संसद में प्रमुखता से उठाई गईं। रेल एवं हवाई संपर्क के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने गया-मुंबई ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने और हजारीबाग-रामगढ़ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का पुरजोर समर्थन किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली उड़ान योजना के तहत हजारीबाग हवाईअड्डे के निर्माण में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को अविलंब दूर करने की मांग की। ऊर्जा और डिजिटल क्रांति के लिए हजारीबाग को आधुनिक शहरों की कतार में खड़ा करने के लिए क्षेत्र में सीएनजी पंपों का विस्तार करने तथा भारतनेट योजना के तहत हर गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र डिजिटल रूप से सशक्त हो सकें। कोनार-तिलैया परियोजना के न्याय और सिंचाई का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। रिपोर्ट कार्ड का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण खंड कोनार-तिलैया परियोजना से संबंधित है। सांसद मनीष जायसवाल ने विस्थापित हुए हजारों परिवारों के लिए शीघ्र और न्यायसंगत पुनर्वास पैकेज की मांग करके उनके दशकों पुराने संघर्ष को आवाज़ दी है। इसके साथ ही पिछले 50 वर्षों से लंबित कोनार डैम से जुड़ी नहर परियोजना को तत्काल पूरा करने और किसानों के लिए एक स्थायी माइक्रो-इरीगेशन नेटवर्क (ड्रिप/स्प्रिंकलर) विकसित करने का आग्रह किया गया। यह मांग हजारीबाग की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है, जो मानसून पर निर्भरता को कम करेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय के तहत जन-कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए
संसदीय कर्तव्यों के अलावा ‘सेवा वर्ष 2024-25’ में सांसद मनीष जायसवाल ने सामाजिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से जनता से सीधा और भावनात्मक जुड़ाव सुनिश्चित किया है। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव के तहत लोकसभा क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराकर उन्होंने समाज के सबसे कमजोर वर्ग को संबल प्रदान किया। खेल को बढ़ावा देने हेतु युवाओं को खेल से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के लिए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, सांसद शतरंज प्रतियोगिता, सांसद कबड्डी प्रतियोगिता और सांसद आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। साथ ही हजारीबाग स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) प्रशिक्षण केंद्र को क्षेत्रीय खेल केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग भी रखी।
सांसद मनीष जायसवाल ने कानून-व्यवस्था, अवैध खनन, गौ-तस्करी और हजारीबाग एवं रामगढ़ को नशे का अड्डा बनने से रोकने जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर देश के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मार्गदर्शन और केंद्रीय हस्तक्षेप का आग्रह किया, जो उनकी सुरक्षा और सुशासन के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। सांसद मनीष जायसवाल की ‘सेवा वर्ष 2024-25’ की रिपोर्ट यह स्पष्ट करती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई, कनेक्टिविटी और सुरक्षा जैसे हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में हजारीबाग और झारखंड के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है
सांसद मनीष जायसवाल ने अपने निजी प्रयासों से संचालित सामाजिक एवं जन कल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की सांसद खेल महोत्सव, सांसद सामूहिक विवाह उत्सव, हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर अस्त्र- शस्त्र वितरण अभियान, क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्मान में सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान, जरूरतमंद परिवारों के लिए सांसद श्राद्ध कीट वितरण, जरूरतमंद बेटियों के सम्मान में सांसद लहंगा वितरण समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर मुद्दे को हर संभव जरूरी मंच पर मजबूती से उठाया जाए और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते दी जाए । उनके इस रिपोर्ट कार्ड में भविष्य में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए एक नई और विकसित रूपरेखा की नींव रखती है। रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुति कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया ।
मौके पर विशेष रूप से जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव विवेकानंद सिंह, भाजपा नेता टुन्नू गोप, अशोक यादव, हरीश श्रीवास्तव, के. पी.ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, क्यूम अहमद, सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार साव,बिनोद झुनझुनवाला, किशोरी राणा, सुनील मेहता, रमेश ठाकुर, शेफाली गुप्ता, रेणुका साहू, साक्षी राणा, सुमन कुमार पप्पू, अर्जुन साव, दामोदर सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, शिवशंकर गुप्ता, ज्योत्सना देवी, रीमा देवी, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, इन्द्रनारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, रमेश ठाकुर,महेंद्र राम बिहारी, तनवीर अहमद, राजकरण पांडेय, कुणाल दुबे,मूलचंद साव, उमेश दांगी, अजित चंद्रवंशी, भैया अभिमन्यु प्रसाद, कुंवर मनोज सिंह, श्याम किशोर सिंह, विजय वर्मा, मुकुंद साव, मिथलेश पाठक, सोनू कुमार, विक्रमादित्य, विशाल वाल्मीकि, बंटी मोदी, रविन्द्र सिंह, मुकुंद साव, राजू सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र ने सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल प्रतिनिधि, सभी सांसद प्रतिनिधिगण और हजारीबाग जिले के भाजपा जिला पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
