हजारीबाग: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर उरीमारी में राहुल दुबे गैंग के सदस्य राजदीप साव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं राजदीप साव की निशानदेही पर हेंदेगीर से एक महिला सदस्य अनीता मुंडा को भी गिरफ्तार किया है। अभियान में एक पुलिस कार्बाइन, दो देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली, एके-47 का चार मैगजीन, एसएलआर राइफल का पांच मैगजीन, छह मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है।
बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उरीमारी कोलियरी में रंगदारी को लेकर दहशत फैलाने के लिए राहुल दुबे गैंग फायरिंग की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना का सत्यापन करने हेतु गठित SIT टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें रिलैक्स हॉटल के पास राहुल दूबे गैंक के सदस्य राजदीप साव को पकड़ लिया गया। राजदीप साव के पास से 01 पुलिस कार्बाइन लोडेड एवं मैगजीन में 03 जिन्दा गोली एवं एक देशी लोडेड पिस्टल साथ ही 02 जिन्दा गाली बरामद किया गया।
वहीं राजदीप साव से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि एक पिस्टल, गोली एवं कुछ मैग्जीन गिरोह के महिला सदस्य जो हेन्देगीर में रहती है जिसका नाम अनिता मुण्डा है उसके द्वारा अपने घर में छुपाकर रखा गया है। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केरेडारी थानान्र्तगत ग्राम हेन्देगीर में अवस्थित अनिता मुण्डा के घर का घेराबंदी की गयी। पुलिस बल को देखकर एक लडकी घर से भागने का प्रयास करने लगी जिसे महिला चौकिदारनी के द्वारा पकड लिया गया। नाम एवं पता पुछने पर अपना नाम मुनिका कुमारी बतायी। SIT टीम के द्वारा उसके घर का विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पकड़ाये महिला मुनिका कुमारी के घर के बैडरूम में रखे आलमीरा से एक देशी लोडेड पिस्टल, पिस्टल के मैग्जिन में 02 राउण्ड जिंदा गोली एवं आलमीरा के अन्दर उपर वालें रैक से AK-47 राईफल का चार और एसएलआर राइफल का पांच मैगजीन बरामद किया गया।
इस संदर्भ में बड़कागांव (उरीमारी ओपी) में काण्ड संख्या-09/26, दिनांक 19.01.2026, धारा- धारा-111 (2) b/111 (3)/317 (5) बी०एन०एस०, एवं 25 (1) / 25 (6)/25 (7)/25 (1-B)/26/35 आर्मस एक्ट के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
