जनता की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत अंतर्गत सरौनी गांव में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाया। अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।

चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले केसुरा से सरौनी तक के जर्जर सड़क और जलजमाव की समस्या को रखा। ग्रामीणों ने बताया की सड़क पर गड्ढे व कीचड़ के कारण आवागमन में भारी तकलीफ होती है, विशेषकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। विद्यार्थियों, मरीजों और किसानों को आवागमन में भारी दिक्कत होता है विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर समस्या से अवगत कराया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की प्राथमिकता के आधार पर सड़क मरम्मत, जल निकासी और स्थायी समाधान की दिशा में तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए। विधायक ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया की विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी अधूरे कार्य हैं, उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र कुशवाहा, भाजपा नेता एवं पूर्व जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, रामअवतार शर्मा, बिरजू रवि, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश रजक, पंचायत समिति सदस्य सतीश दास, प्रभु राम, सोनेलाल ठाकुर, अर्जून केसरी, शंकर सिन्हा, उपेन्द्र सिन्हा, अर्जुन रविदास, विपिन सिंह, प्रेम कुमार, सुबाश कुमार, मनोज यादव, सुरेश कुशवाहा, अमृत पासवान, राजू प्रसाद समेत पंचायत के कई जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!