हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद रविवार को सदर प्रखंड के सखिया पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सड़क, नाली, पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी। विधायक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना। विधायक ने की समस्याओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया और त्वरित पहल करने के लिए निर्देश दिया।वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि अन्य सभी समस्याओं पर भी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समाधान जल्द किया जाएगा।
इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत हूं।
मौके पर भाजपा नेता प्रमेश्वर यादव, रामअवतार शर्मा, बिरजू रवि, पुरन महतो, लालमेन महतो, रामस्वरुप महतो, सुधीर कुमार, पप्पू साव, देवदीप कुमार, सीपी गोप, भुनेश्वर महतो, देवकी महतो, शिवपाल यादव, मनोज यादव, जागो यादव तथा पूर्व मुखिया अरुण यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।