हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को सदर प्रखण्ड के कई गांवों का सघन दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत बड़ासी पंचायत के जगदीशपुर ग्राम स्थित भेलवाटांड़ टोले से किया। जहां उनके आगमन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
यहां विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों के आग्रह पर पिछले तीन वर्षों से अर्धनिर्मित शिव मंदिर का जायजा लिया और जल्द ही इस अर्धनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा करने का हाथ उठाकर संकल्प लिया। यहां ग्रामीणों के साथ विधायक ने बड़का डैम तालाब का भी जायजा लिया और इसके गहरीकरण की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने का वादा किया।
यहां से वे ग्राम रोला पहुंचे। जहां रोला शिव मंदिर प्रांगण में नवनिर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर का निरीक्षण किया और इसके निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा जताया। तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ग्राम सिलवार खूर्द पहुंचे यहां सर्प दंश के शिकार हुए मृतक सुनिल विश्वकर्मा के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और तत्काल नमो श्राद्ध किट का सहयोग किया। ज्ञात हो की मृतक की पांच बेटियां और पत्नी हैं ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की क्षेत्र के विकास और जनसेवा के साथ अपने धर्म- संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहते हैं। जगदीशपुर ग्राम के भेलवाटांड़ टोला गरीब दलित बस्ती है जिसमें रोज कमाने- खाने वाले लोग निवास करते हैं ऐसे में उनके द्वारा शुरू किया गया शिव मंदिर का पहल सराहनीय है। इस अर्धनिर्मित मंदिर को पूर्ण करने का संकल्प हम सभी ने लिया है समाज के सहयोग से इसे जल्द बनाएंगे ।
मौके पर विशेषरूप से सदर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, सिंघानी पंचायत समिति सदस्य दिनेश यादव, महेश प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिरजू प्रसाद मेहता, बननी राम, अर्जुन राम, सामेंद्र सिन्हा, बैजनाथ राम, रामचंद्र राम, मनु राम, सुनील राम, राजेश राम, दीपक राम, मुरारी राम, नकुल राम, शम्भू राम, अर्जुन राम, रंजन राम, सूरज राम, शोभा रानी, कलावती देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, नेमि देवी, अनीता देवी, साबिया देवी, किरण देवी, ललिता देवी, मुनिया देवी, उर्मिला देवी, स्वा देवी, सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।