Head clerk and driver arrested for taking bribe of Rs 10,000Head clerk and driver arrested for taking bribe of Rs 10,000

एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

• मामला विश्रामपुर नगर परिषद का

पलामू: विश्रामपुर नगर परिषद के प्रधान लिपिक अनिल चंद्रवंशी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही ड्राइवर जीतेंद्र बहेलिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेहला थाना क्षेत्र के कधवन निवासी ओंकारनाथ सिंह ने नगर परिषद वेलकम बोर्ड निर्माण का टेंडर लिया था। जिसकी प्राक्कलित राशि 10 लाख 46 हजार 300 रूपये थी। टेंडर के लिए संवेदक ओंकारनाथ सिंह ने अग्रिम जमानत के तौर पर 41 हजार 688 रुपये जमा किये थे।

बताया जाता है कि कार्य पूरा होने के उपरांत जमानत राशि वापस पाने के लिए ओंकारनाथ विभाग के चक्कर काट रहे थे। इधर प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क) अनिल चंद्रवंशी ने जमानत की रकम वापस कराने के एवज में 10 हजार रुपये की डिमांड रख दी। ओंकारनाथ ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी।

मामले की जांज कर एसीबी की टीम योजना बनाकर छापेमारी की। जैसे ही ओंकारनाथ ने अनिल चंद्रवंशी को रुपये दिये, अनिल चंद्रवंशी ने रुपये लेकर ड्राइवर जीतेंद्र बहेलिया को थमा दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने प्रधान लिपिक और चालक को धर दबोचा। टीम दोनों को अपने साथ ले गई।

By Admin

error: Content is protected !!