उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से सात तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी के मार्गदर्शन मे विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

शिविर में डॉ. मधुर मोहन ने दंत जांच और डॉ. प्रभा विलुंग ने नेत्र जांच की। वहीं डॉ. इन्द्रदेव प्रसाद और डॉ. सर्वोत्तम भास्कर ने सामान्य स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। टीम में शामिल सरोज कच्छप (सीएचओ)  ने ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और सिकल सेल की जांच की। एएनएम संध्या रानी और अर्चना टोप्पो द्वारा बच्चों का वजन और उनकी लंबाई मापी गयी।

अवसर पर बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। प्राचार्य डॉ. सोनिया तिवारी ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ऐसे शिविर का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए। शिविर के सफल आयोजन में शक्ति कमलेश प्रकाश और अवधेश कुमार ने सराहनीय योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!