रांची: बेड़ो प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जिसका उद्घाटन विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विधिवत फीता काटकर किया।
अवसर पर विधायक ने स्वास्थ्य मेले के तहत लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। स्वास्थ्य मेले में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कई लोगों के बीच हेल्थ किट का वितरण किया। साथ ही सड़क दुर्घटना में मारे गये कई मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये मुआवजे का चेक भी प्रदान किया।
विधायक ने कहा कि राज्य की यूपीए गठबंधन की सरकार सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रही है। जिससे लोग निशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सके और मेले का लाभ उठा सकें।
मौके पर बेड़ो प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की सहित कई अन्य उपस्थित रहे।