रांची: कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में रविवार को इंडी गंठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।
बैठक के उपरांत हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडी गठबंधन के विधायकों का एक दल राजभवन पहुंचा। जहां हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार को नयी सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया। राज्यपाल ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए नयी सरकार बनाने हेतु उन्हें आमंत्रित किया।
आगामी 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताते चलें कि हेमंत सोरेन पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं।