रामगढ़: ओ.पी. जिंदल स्कूल, बलकुदरा में गुरुवार को हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रातः कालीन वंदना सभा से समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन छठी बी कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी में किया गया। जिसमें नर्सरी से दशवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
वहीं इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी के कवियों एवं लेखकों के चित्र सहित कविता वाचन कर अपनी रोचक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक डॉ. रमेश प्रसाद सिंह एवं शिक्षिका आभा मंडल ने भी हिंदी पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारे संस्कृति और हमारे गौरव की भाषा है। इसका सम्मान हम सभी करें तथा बोलने और लिखने में शुद्ध एवं मानक हिंदी का प्रयोग कर हम प्रतिदिन हिंदी दिवस मनाएं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति लगाव उत्पन्न करने में शिक्षकों का दायित्व बहुत बड़ा है। उन्हें वर्तमान समय की चुनौतियों के अनुरूप अपने आप को बदलना भी चाहिए ताकि नई पीढ़ी का समुचित मार्गदर्शन करने में वह सक्षम हो सकें। मौके पर स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी मौजूद थे।