बड़कागांव (हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के सेमिनार हॉल में सोमवार को इतिहास विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कीर्ति नाथ महतो ने किया ने किया। सेमिनार में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान लाए गए रौलेट एक्ट पर परिचर्चा की गई। सेमिनार की शुरुआत करते हुए इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेश महतो ने कहा कि रौलेट एक्ट को काला कानून और अराजक एवं  क्रांतिकारी अपराध अधिनियम के नाम से जाना जाता है। वहीं प्राचार्य डॉ. कीर्ति नाथ महतो ने कहा कि इस  कानून के तहत ब्रिटिश सरकार बिना मुकदमा चलाएं किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार सकती थी। जिसका भारतीयों ने पुरजोर विरोध किया गया। सेमिनार में डॉ. चंद्रशेखर राणा ने रॉलेक्ट एक्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ऋतुराज दास ने किया।

मौके पर डॉ. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर फजरूद्दीन, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, डॉ. अनु कुमारी, डॉ. रंजीत प्रसाद, डॉ. पवन कुमार, डॉ. ललिता कुमारी, प्रोफेसर राम प्रसाद, किशोर दांगी, समेत छात्र-छात्राओं में आशीष कुमार, चंदन कुमार, जुनैद, अमरदीप, अजीत, सुशांत, रमेश, वीणा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रभा कुमारी, सुषमा कुमारी, नाजरीन निशा और अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!