गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में विधायक प्रदीप प्रसाद हुए शामिल, फहराया तिरंगा 

हजारीबाग: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग जिले में देशभक्ति, संविधानिक चेतना और लोकतांत्रिक मूल्यों से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला। अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोहों में राष्ट्रध्वज फहराया औल लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की।

प्रदीप प्रसाद ने सांसद सेवा कार्यालय परिसर, भाजपा जिला अध्यक्ष के आवसीय कार्यालय व कई संस्थाओ द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह तथा विधायक जनसेवा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में संविधान की मर्यादा की रक्षा करने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने और राष्ट्र की एकता–अखंडता के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।

जिला स्तर पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के दौरान राष्ट्रगान के पश्चात देश की आज़ादी, संविधान निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती में योगदान देने वाले महापुरुषों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह में अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ, जो गणतंत्र दिवस की मूल भावना को दर्शाता है।

विधायक जनसेवा कार्यालय में आयोजित समारोह के अवसर पर संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी को यह याद दिलाता है कि संविधान केवल एक किताब नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने विकसित, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल , भाजपा हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, केपी ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, अशोक यादव, हरिश श्रीवास्तव, महिला जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, शैफाली गुप्ता, दिनेश सिहं राठौर, कुणाल दुबे सभी मंच मौर्चा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, समर्पित कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान युवाओं एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के राष्ट्रघोष के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

By Admin

error: Content is protected !!