पान तांती कल्याण समिति ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): चिरिया सहित आसपास के इलाके में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों में होली का उत्साह देखा गया। लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल लगाया। महिला मंडली ने संयुक्त रूप से चिड़िया कछिहता स्थित पंचायत भवन परिसर में होली खेली और फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए।

अवसर पर पान तांती समाज कल्याण समिति के बैनर तले होली के मौके पर होली समारोह सह निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया गया और हम उम्र के लोगों ने खूब होली खेली ।

मौके पर अध्यक्ष सुभाष दास, उपाध्यक्ष मनोज दास, सचिव सन्यासी नाग, संग्रक्षक घसीराम दास सुकांती दास किरण दास सुकलाल दास अजय दास सहित अन्य मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!