रामगढ़: टाउन हॉल में शुक्रवार को नीति आयोग अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत के द्वारा सभी को आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था। जिसके तहत आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत 6 इंडिकेटरों पर कार्य किया जाना था जिसमें रामगढ़ जिला द्वारा अव्वल प्रदर्शन करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 6 में से 5 इंडिकेटर को 100% सैचुरेट कर दिया गया एवं प्रखंड स्तर पर 6 इंडिकेटर में 5 इंडिकेटरों को 100% सैचुरेट कर दिया गया। इसी क्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत आज सम्मानित किया जा रहा है।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी द्वारा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका आदि से भी बातचीत कर उनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने सर्वप्रथम आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने और भी प्रभावी तरीके से आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम का संचालन करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सभी को दी। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहीयाओ सहित अन्य के साथ संवाद कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं बेहतर तरीके से कार्यों का संचालन करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को गोल्ड/ सिल्वर मेडल सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल रामगढ़ में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षा हाट के तहत जेएसएलपीएस के द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज पर विभिन्न स्टाल लगाए गए। उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।