बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कर्णपुरा महाविद्यालय की छात्रा स्वयंसेवक विद्या कुमारी को सम्मानित किया गया। 

बताया जाता है कि विद्या कुमारी ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी (हरियाणा) में गत 18 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया। शिविर में भारत वर्ष के 17 राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागी भाग लिया था। शिविर में विद्यार्थियों को अपने देश के विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति एवं वहां के लोगों को करीब से जानने का अवसर मिलता है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के समन्वयक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की के द्वारा विद्या कुमारी का चयन किया गया था। स्वयंसेवक विद्या कुमारी ने राष्ट्रीय एकता शिविर में विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुरेश महतो, प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. फजरुद्दीन, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. रंजीत प्रसाद, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, डॉ चंद्रशेखर राणा, प्रो. लालदेव महतो, स्वयंसेवक में सुमन कुमारी, बबिता कुमारी, पूनम कुमारी, राहुल कुमार, सचिन कुमार, निरंजन कुमार, सुजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!