गिद्दी (हजारीबाग): भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली में शामिल होने डाड़ी प्रखंड से सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को रांची गए। इस दौरान हेमंत सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के  वादाखिलाफी से राज्य के युवा छले गए हैं। नौकरी और रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। राज्य की विधि-व्यवस्था चौपट हो गई है। सभी ने एक स्वर में कहा कि “युवाओं ने ठाना है, हेमंत सरकार कै हटाना है। 

रांची जानेवालों में वरिष्ठ भाजपा नेता राजू रंजन तिवारी, गिरजा सिंह, राजदीप प्रसाद, श्याम सुंदर पांडे, पंकज सिंह, युवा नेता गुंजन साहू, ब्रजकिशोर पाठक, सिया राम सिंह, उमेश प्रकाश सिंह, गणेश साव, खेमनाथ महतो, नंदकिशोर साहू, शिवनन्दन गोप, सुजीत, प्रदीप गुप्ता, शंकर सहित कई शामिल थे। 

By Admin

error: Content is protected !!