एक पल में उजड़ गई मासूम टुकटुक की दुनिया
रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालक दुर्घटना में बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर में रामगढ़-बोकारो मार्ग पर निवासी प्रवीण रविदास बाइक पर अपनी पत्नी, छोटी बेटी और बेटे के साथ गोला से रामगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान रामगढ़ से गोला की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया और रौंदते हुए निकल गया। दुर्घटना में प्रवीण रविदास, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा दुर्घटना में बाल बाल बच गया। बच्चे की उम्र पांच-सात वर्ष की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि टेलर को पकड़ लिया गया। हालांकि टेलर का ड्राइवर बचकर भाग निकला।
बताया जाता है कि प्रवीण रविदास परिवार के साथ अपने ससुराल पूरबडीह से वापस अपने घर लईयो लौट रहे थे। वहीं इस भीषण दुर्घटना ने एक ही पल में मासूम बच्चे टुकटुक की दुनिया उजाड़कर रख दी। दुर्घटना को लेकर लोग काफी मर्माहत दिखे। वहीं सड़क पर अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ते बड़े वाहनों को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। बताया जाता कि सड़क पर अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन से प्रायः छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।