Illegal stone chips loaded one and sand loaded three tractors seizedIllegal stone chips loaded one and sand loaded three tractors seized

• चतरा में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पिपरवार एवं टंडवा क्षेत्र के नदी घाटों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में एक ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पिपरवार थाना क्षेत्र में और दो ट्रैक्टर बालू लदा हुआ टंडवा क्षेत्र में ऊतराठी नदी के पास पकड़ा गया इसे जब्त कर पीपरवार थाना एवं टंडवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही उक्त जब्त वाहनों एवं संलिप्त लोगों के ऊपर नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं पीपरवार थाना क्षेत्र के पुलिस बल के साथ लुकाईया जंगल व सरैया जंगल कोयले का अवैध खनन स्थल जिसे जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा पूर्व में डोजरिंग कर भर दिया गया था उस स्थल का भी जांच किया गया। जांच के समय उस स्थल पर अवैध खनन बंद पाया गया।

निरीक्षण कर जिला मुख्यालय लौटने के क्रम में सिमरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर स्टोन चिप्स लदा हुआ बिना वैध परिवहन चालान के पकड़ा गया। जिसे जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु सिमरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!