अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
रामगढ़: जिले में कोयले का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। सीसीएल की कोलियरियों से अवैध खनन कर फर्जी कागजातों के सहारे कोयले की अवैध ढुलाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन और परिवहन के संबंध में दिये जा रहे कड़े निर्देशों के बावजूद अवैध रूप से कोयला खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है।
उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक द्वारा चलाए गए जांच अभियान में सोमवार की शाम कुज्जु थाना अंतर्गत कुज्जु गिद्दी मेन रोड, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप एक हाइवा जेएच 24जे 5121) को बिना परिवहन चालान के लगभग (20 मीट्रिक टन कच्चे कोयले का परिवहन करने का दोषी पाया गया।
जब्त हाइवा को कुज्जु थाने के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
