जयकारे के बीच प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

रामगढ़: बसंत पंचमी के बाद भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विभिन्न पूजा समितियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। वहीं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सादगी के साथ जयकारा लगाते हुए नदी और जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जित करते श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी। पटेलनगर स्थित सीमा सीबीएसई  कोचिंग क्लासेज द्वारा नलकारी नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बच्चों ने जयकारे के साथ प्रतिमा को विसर्जित कर मंगलकामना की। इस दौरान सीमा सिन्हा, रितेश सिन्हा, निखिल गुप्ता, आदर्श सोनी, रौनक सोनी, वरूण श्रीवास्तव, संस्कार, अदिति, श्रेया गोस्वामी, खुशी, अन्या, रिया,, गुनगुन, इतिका, पल्लवी, यश बंसल, रानी, पीकू सहित अन्य मौजूद रहे।

Bhandara organized in saunda d

सौंदा डी में भंडारा, उमड़े श्रद्धालु

सौंदा ‘डी’में श्री श्री सरस्वती पूजा कमेटी एकता क्लब के तत्वावधान में बसंत पंचमी पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने मेंसंरक्षक मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती, जितेंद्र यादव, गुड्डू झा, जुगेशवर यादव सहित पूजा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव संतोष रजक सहित छोटी,शशि, रामवृक्ष, पिंटू, सचिन, रोशन, सुबोध, अंकित, विकास, जैकी का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!