बड़कागांव: प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन कर नम आंखों से विदाई दी गई। क्षेत्र के पूजा समितियों, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थान में मां सरस्वती की स्थापित प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद तालाबों और नदियों में विसर्जित की गई।उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधुईयाढाब में मां शारदे वीणा वादिनी की पंडित विकास पाण्डेय के द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई देते हुए मोहलनिया गढ़ा तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक अजय कुमार वर्मा, शिक्षिका सरिता देवी, अध्यक्ष राकेश कुमार, संयोजिका मुनिता देवी, पायल भारती, रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, दिव्या कुमारी, आयुष कुमार, लक्ष्मी कुमारी, निशु कुमारी, राखी कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, पल्लवी रानी, सोनाली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रीना कुमारी, संतोष कुमार, अंकित कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, अजीत कुमार, रौशन कुमार, अनूप कुमार, प्रभात कुमार, रुद्र कुमार, कल्पना कुमारी, नवनीत कुमार, अंशु कुमार, सागर कुमार, सूरज कुमार, अंजली कुमारी, गोलू कुमार, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Immersion of idols of Goddess Saraswati took place in Barkagaon

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में विद्यादायिनी मां सरस्वती पंडित कृष्णा पाण्डेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात डुमरौन नदी में प्रतिमा विसर्जन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक गिरीधारी प्रसाद, शिक्षिका संजीदा खातून, अपर्णा देवी, अध्यक्ष प्रवीण कुमार, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अनुप्रिया, आभा भारती, सुरभि कुमारी, स्नेहा कुमारी, शिवम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

स्वामी विवेकानंद स्कूल बादम बड़कागांव में नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी गई। इससे पूर्व पंडित विकास कुमार पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात हवन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाते हुए अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई दी। मौके पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से विद्यालय के डायरेक्टर मटुकधारी कुमार, अनिल, रिया कुमारी, संतोषी कुमारी, सचिन कुमार, कृष कुमार, कुणाल कुमार, आकाशदीप, मंगलम कुमार, जतिन कुमार, लवली कुमारी, गौरी कुमारी, नीतीश कुमार, दिवाकर कुमार, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, दिव्या रानी, रवि कुमार, पीहू कुमारी, ईशा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!