रामगढ़ : भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में देर शाम धूमधाम से भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व करमा पूजा मनाया गया। पूरे दिन उपवास कर बहनों ने शाम को अखरा में करम वृक्ष की डाली और काशी की विधिवत पूजा कर भाईयों के लंबी उम्र की कामना की। इसके उपरांत सभी झूमर गीत पर खूब झूमे। आज करम की डाल का नदी में विसर्जन के साथ पूजा संपन्न होगी।