रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर पंचायत में शुक्रवार की शाम एक युवक ने किसी बात को लेकर हुए झगड़े में चाकू मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर निवासी विकास खरवार पिता विनोद खरवार और भूखन खरवार पिता रघुनाथ खरवार रोजाना की तरह काम करके अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस क्रम में लोहा पुल के निकट स्थानीय सुनील लहरी ने दोनों को रोक लिया और किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा करने लगा। बात बढ़ने पर सुनील लहरी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दोनों को घायल कर दिया। जहां विकास खरवार के दाहिने हाथ और छाती पर वार किया गया है, वहीं भूखन खरवार का दाहिना हाथ जख्मी हुआ है। इस क्रम में बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य युवक शुभम राम को मामूली चोट लगी है।
मामले की जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को लेकर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति और घटना के बावत जानकारी ली। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले जाया गया है। बताया जाता है कि आरोपित सुनील लहरी घटना के बाद से फरार है।
