रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सयाल में बीती रात एक युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सयाल आजाद रोड कॉलोनी निवासी रमेश गंझू (25 वर्ष) पिता हरि गंझू रविवार की शाम घूमने फिरने घर से बाहर गया था और रात तकरीबन 11 बजे घर लौटकर अपने कमरे में सोने चला गया। वहीं उसके सीसीएल कर्मी पिता रात्रि पाली की ड्यूटी पर उरीमारी परियोजना चले गए।
सोमवार की सुबह रमेश की मां उसके कमरे में गई तो उसे साड़ी के फंदे से झूलता पाया। मामले की जानकारी पर आसपास के लोग आवास पर जुट गए और भुरकुंडा पुलिस को सूचना दी गई। भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक ने इयरफोन लगा रखा था, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले किसी से उसकी बातचीत हुई होगी। परिजन किसी भी प्रकार के घरेलू तनाव से इंकार कर रहे हैं।
बताया जाता है कि रमेश आईटीआई करने बाद उरीमारी में एक आउटसोर्सिंग कंपनी में अप्रेंटिस कर रहा था। उसके पिता हरि गंझू उरीमारी परियोजना में कार्यरत हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।