रामगढ़: एसएस प्लस-टू हाई स्कूल पतरातू में सोमवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से बच्चों को खेल-कूद किट उपलब्ध कराया गया। जिसका वितरण बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह जिला पार्षद राजाराम प्रजापति और विशिष्ट अतिथि कटिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा पतरातू मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो ने किया।

अवसर पर जिला पार्षद राजाराम प्रजापति ने कहा कि  किट में क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल और बैडमिंटन का पूरा सेट दिया जा रहा है। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद की गतिविधियों में भी बच्चों की रुचि बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो। वहीं मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि एसएस प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य और विद्यालय के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस हाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र रविदास तथा संचालन शिक्षक बेनेश्वर कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर गणेश कुमार ठाकुर,  अवधेश सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार चितलांगिया, अंशु कुमार, श्वेता कुमारी, निर्मला कुमारी, अजय कुमार, अशोक ठाकुर समेत छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!