उरीमारी (हजारीबाग): रैयत विस्थापित मोर्चा बिरसा परियोजना के शाखा अध्यक्ष पापुलाल मांझी के नेतृत्व में एल.एंड. टी. कंपनी में कार्यरत विस्थापित मजदूरों नै साइलो सीएचपी में कोयला ढुलाई का काम तीन घंटे ठप रखा।  इस संबंध पापुलाल मांझी ने कहा कि बीते 8 जून को बिरसा परियजना पदाधिकारी को एक पत्र दिया गया था। जिसमे कहा गया था कि एल.एंड. टी. कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत विस्थापित मजदूरों को यह कह कर कंपनी से निकाल दिया गया था कि अब कोई काम नहीं है और काम बंद हो चुका है। इधर कुछ दिन बाद काम पुनः चालू होने के बावजूद विस्थापित मजदूरों को न रखकर बाहर से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है। जिससे विस्थापित मजदूरों  में काफी रोष है और इसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

वहीं  मामले पर सीसीएल प्रबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में आगामी 19 जून को बिरसा परियोजना कार्यालय में बैठक की जाएगी। जिसके बाद मोर्चा ने आंदोलन वापस ले लिया। काम ठप करानेवाले करने वालों मे विस्थापित मजदूर राजेंद्र मुंडा, अनिल मांझी, बिनोद मांझी, शाहरुख सोरेन, संतोष करमाली सहित अन्य शामिल  थे

By Admin

error: Content is protected !!