रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को रचनात्मक तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ सहित अन्य विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया वहीं बच्चों ने अपने-अपने तरीके से मतदान के महत्व की व्याख्या करते हुए निबंध लिखा। गौरतलब होकि स्वीप के तहत जिले में जो भी पेंटिंग, स्लोगन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी उनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की पेंटिंग, निबंध, स्लोगन आदि को जिला प्रशासन रामगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट किया जाएगा वहीं बच्चों को जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!