In view of the festivals, the District Food Safety Officer launched an investigation campaignIn view of the festivals, the District Food Safety Officer launched an investigation campaign

रामगढ़: आगामी त्योहारों के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के द्वारा जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की औचक जांच की गई। 

इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक के समीप श्री गोकुल स्वीट्स, राजस्थान कालेवालय, शारदा रेस्टोरेंट, प्रिया स्वीट, शालीमार स्वीट्स, पूनम स्वीट्स एवं चट्टी बाजार क्षेत्र में गोपीराम, रसराज एवं राज रसोई में खाद्य पदार्थों, साफ-सफाई सहित अन्य खाद्य सुरक्षा नियमों की जांच की गई। वहीं मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन के द्वारा स्थल पर की स्टेट फूड लैब, झारखंड रांची से स्टेट फूड एनालिस्ट श्री चतुर्भुज मीणा एवं उनकी टीम के द्वारा खाद पदार्थों की जांच की गई। इस दौरान नियमानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने वाले दुकानदारों/संचालकों से फाइन की वसूली की गई वहीं विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों का सैंपल भी लिया गया।

मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी जिले वासियों से त्यौहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधान रहने की अपील करते हुए लोगों को इससे संबंधित उपायों के प्रति जानकारी दी वहीं जिला खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य प्रतिष्ठानों के फूड लाइसेंस व पंजीकरण की भी जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!