‘सशक्त पंचायत, खुशहाल समुदाय’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुभारंभ
खूंटी: मंथन युवा संस्थान रांची, विश्व युवा केंद्र नई दिल्ली और लाइव फाउंडेशन द्वारा तोरपा रोड़ स्थित शैलेश्वरी भवन में सशक्त पंचायत खुशहाल समुदाय विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।
कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद खूंटी के अध्यक्ष मसीह गुड़िया, मंथन युवा संस्थान के निदेशक सुधीर पाल, विश्व युवा केंद्र के अजीत राय और पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर अनिल भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जिला परिषद खूंटी के अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि सशक्त पंचायत खुशहाल समुदाय के लिए हमें जागरूक होकर अपने अधिकार कर्तव्य को जानना होगा। जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, हम विकास की बात सोच भी नहीं सकते।
वहीं विश्व युवक केन्द्र के अजीत राय ने कहा कि विकास और बदलाव की शुरुआत गांवों से ही होगी। जब तक ग्रामसभा सशक्त नहीं होगी, पंचायत के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
अवसर पर मंथन युवा संस्थान के निदेशक सुधीर पाल ने कहा कि अपने संसाधन को पहचानते हुए विकास की रूपरेखा तैयार कर ग्रामसभा और पंचायत को विकास किया जा सकता है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए पंचायत को सशक्त होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभाओं के विशेष प्रावधान सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देंगे।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर पंचायती राज विभाग के अनिल भगत ने 73 वां संविधान संशोधन विधेयक की विशेषता, 15 वां वित्त आयोग की अनुशंसा पर विशेष रूप से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर प्रकाश राणा ने त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संचालन मास्टर ट्रेनर अनिल भगत तथा शैलेश्वरी देवी ने किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से मुरहू की प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया, कर्रा की उप प्रमुख द्वारिका देवी, पूर्व मुखिया निरल टोप्पो, मुखिया सुखराम मुंडा, पंचायत समिति सदस्य बसंत धान सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।