बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय में विधायक बड़कागांव विधायक सह अध्यक्ष अंबा प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी।

मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने महाविद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की एक अच्छी पुस्तकालय उपलब्ध कराने पर जोर दिया। पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने महाविद्यालय के पठन पाठन एवं अन्य मुद्दों पर सहायता देने की बात कही।

कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

प्रोफेसर ज्योति जलधर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर मोहम्मद फजरूद्दीन, प्रोफेसर अनु कुमारी, प्रोफेसर एन के दांगी, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रोफेसर ललिता कुमारी, डॉ चंद्रशेखर राणा, प्रोफेसर लालदेव महतो, प्रोफेसर रामकिशोर प्रसाद दांगी, सनवीर कुमार, नेमधारी राम, धनुनाथ प्रसाद, डॉक्टर बालेश्वर कुमार, रामसेवक सोनी, कृष्ण सिंह, रणदीप कुमार, लक्ष्मी कुमारी, आंचल कुमारी, विनीता कुमारी, बबिता कुमारी, मधु कुमारी, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!