रामगढ़ : शिशु विद्या मंदिर टिपला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक विमल कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भारत की बेटी, दिल है छोटा सा, बोड़ो लोकेर बेटी लो, मेरा मुल्क मेरा देश, वो कृष्ण है के गानों पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अनेकता में एकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं हास्य नाटक, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक कविताएं प्रस्तुत किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव, सयाल केके पंचायत की मुखिया रीता कुमारी, सीसीएल सौन्दा पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह, सेंट्रल सौदा पंचायत के मुखिया तिलेश्वर साव, सुनील प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य सुब्रतो भट्टाचार्य, व्यवस्थापक विकास कुमार, सुदामा विश्वकर्मा, योगेंद्र कुमार साव, कमलेश कुमार, विष्णु कुजूर, रंजू सिंह, आशा देवी, रेखा देवी, इंदु कुमारी गुप्ता, गुलफशा खातून, होमा नाजनीन, अंजलि कुमारी, अंजली राठौर, सुनैना कुमारी, रीता देवी, प्रीति कुमारी, साधना कुमारी, सचिन कुमार, राणा प्रताप, हिमांशु, आदित्य, दानिश, गौसिया नाज, आफरीन शब्बा, साक्षी, नेहा, उमा, स्वीटी, वैष्णवी, सिमरन, वृष्टि, वाणी, आदित्य जैक, अल्फाज सोहेल, आयुष, कोमल, श्वेता, चंचल, याश्मिन, मेहर, निगार, राधिका, करीना, आंचल सहित कई लोग मौजूद थे।