उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल उरीमारी परियोजना कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के संदेश को सबके साझा किया गया।
मौके पर उरीमारी परियोजना के 19 कर्मचारियों को पदोन्नत भी किया गया। जिसमें क्लर्क ग्रेड III से क्लर्क ग्रेड II में सीताराम मांझी, मंगलेश राम प्रतिमा दास, शिवशंकर राम, ऐश्वर्या मरांडी, अर्चना कुमारी, मुन्ना सिंह, ग्रेडर ऑपरेटर डी से सी में चमन मुंडा, क्रेन ऑपरेटर डी से सी में सुरेश राय, पंकज कुमार शर्मा, ड्रिल ऑपरेटर सी से बी में शक्ति साव, हीरालाल महतो, अनिल उरांव, युगेश बेदिया, डोजर ऑपरेटर डी से सी में सिकंदर उरांव, इलेक्ट्रीशियन चार से पांच में शुभम कुमार, अवध कुमार पांडे, सबल ऑपरेटर डी से सी में सुरेश मांझी, स्टोर कीपर II से । में गंगाधर सिंह शामिल हैं।
वहीं उरीमारी परियोजना के पोटंगा कार्यशाला में खान प्रबंधक कार्यालय के समीप 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। अवसर पर खान प्रबंधक आनंद शंकर सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया।