गिरिडीह: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनीडीह, सरिया में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया गया।
मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिससे बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका अरुण कुमार कुशवाहा,प्रतिमा कुमारी, शंकर पासवान, मुकेश पासवान, बालेश्वर टुडू, बाबूलाल महतो साथ ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्षमण भुइयां, उपाध्यक्ष रूबी देवी , संयोजिका चन्द्रावती देवी, पुरनीडीह पंचायत के मुखिया सुनीता कुमारी, वार्ड सदस्य संगीता देवी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार और श्यामसुंदर प्रसाद, पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर भुइया, ग्रमीण नीलकंठ महतो, विद्या देवी, संजू देवी, संतोष वर्मा , बसंत कुमार वर्मा, मो. इस्लाम अंसारी , रीना देवी, मंजू देवी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे ।