रामगढ़: सौन्दा ‘डी’ पंचायत में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर पंचायत भवन में मुखिया उपेंद्र शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। जबकि पंचायत समिति कुमकुम देवी ने पंचायत सचिवालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में राष्ट्र गान गाया और तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय, पंचायत स्वयंसेवक संतोष रजक, वार्ड सदस्य अंजली देवी, वार्ड सदस्य एंजलिना एक्का, समाजसेवी बबिता सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरविंद ओझा, पूर्व वार्ड सदस्य प्रवीण नायक, सहिया दीदी पूजा देवी, प्रज्ञा केंद्र संचालक राजेश चौधरी, जल सहिया प्रतिनिधि राजगीरी चौधरी, डीलर देवराज सिंह, सफाई कर्मी बिन्दु देवी, समाजसेवी संजय, किशोरी, विनोद प्रसाद, अमरेश साव, पप्पू तिवारी, जीतेन्द्र यादव, शेषनारायण पाण्डेय, कलिका राम, संजीत चोधरी, प्रदीप तिवारी, मो. बबलु, डब्लू, जीतु शर्मा,संगीता देवी, सुदर्शन प्रसाद, अनुप, राजकुमार भुईयां, मथुरा गिरी, रविन्द्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
अम्बेडकर भवन में समाजसेवी रूदल कुमार ने किया झंडोत्तोलन
सौन्दा डी अम्बेडकर भवन में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महेंद्र कुमार ने की। अवसर पर समाजसेवी सह ऑल इंडिया एससी-एसटी-ओबीसी काउंसिल के प्रदेश संगठन मंत्री रूदल कुमार ने झंडोत्तोलन किया। अवसर सभी ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को याद किया। अपने संबोधन में रूदल कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से देश को गुलामी से मुक्ति मिली। हम भारतवासी अपने वीर शहीदों और महापुरुषों का ऋण कभी नहीं चुका सकेंगे। उनके बताए रास्ते पर चलकर समृद्ध और विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
मौके पर सेवक राम, उमेश रजक, प्रवीण, संतोष, योगेन्द्र मांझी, जितेंद्र, उदल, रामदेव, रामकिशन, सचिन, बबलू, रामवृक्ष सहित कई लोग शामिल रहे।
मध्य विद्यालय में भी धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
मध्य विद्यालय सौन्दा डी में प्रधानाध्यापक लाल बिहारी प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। अवसर पर बतौर अतिथि मुखिया उपेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि तिथि उप मुखिया संजय भारती, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय शामिल हुए। समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मौके पर शिक्षक रवि रंजन, प्रवीण कुमार, श्रीकांत शर्मा, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार, सुजाता कमारी, रुपमती कुमारी, रिता कुमारी सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।