हजारीबाग: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग सह राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा पीडब्लूडी चौक स्थित जीएम इवनिंग कॉलेज में अमृत काल इंडिया @2047 के लिए पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा द्वीप प्रजवल्लित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा सह विशिष्ट अतिथि नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा, विवेकानंद सिंह, डीएसपी प्रशांत कुमार, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राज्य निर्देशक विजय कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक जॉनी रूफिना तिर्की, हर्ष अजमेरा जिला परिषद अध्यक्ष उमेश महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर व संचालन अमन हेंब्रम एंव नूपुर माला ने किया।

कार्यक्रम में पांच स्पर्धाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें भाषण , सामूहिक नृत्य, काव्य लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। सामूहिक नृत्य में शास्त्रीय व लोक नृत्य विधावों के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। वहीं अन्य सभी प्रतियोगिता अमृत काल इंडिया @2047 के लिए पंच प्रण विषय पर आधारित था। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। साथ ही शीर्ष पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया। जिससे हजारीबाग जिला के प्रतिभागी अपने साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन किया।

ज्ञात हो नेहरू युवा केंद्र देशभर में संस्कृत साहित्यिक व खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्यम से मेधावी युवाओं को जोड़ने का प्रयास करता है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वैभावि श्रीवास्तव, द्वितीय हिमांशु कुमार, तृतीय अमन कुमार, सामूहिक नृत्य में प्रथम डीएवी ग्रुप, द्वितीय राम कृष्णा शारदा आश्रम, सिधु कान्हू सिसिटर ग्रुप, काव्य लेखन में प्रथम हर्षित रानी, द्वितीय रजिया बानू, तृतीय नेहा कुमारी, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम रविरंजन मांझी, द्वितीय श्रुति राज, तृतीय श्रवण कुमार, ऑन दा स्पॉट पेंटिंग में प्रथम प्रीत राज, द्वितीय शिव देव कुमार, तृतीय सचिन कुमार रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!