कोडरमा: समर्पण एवं आत्मा कोडरमा की ओर से स्थानीय कृषकों एवं कृषक अभिरुचि समूह को कृषि के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं नई तकनीक की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है। इसी क्रम में मरकच्चो प्रखंड के जामु एवं मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में यह कार्यक्रम किया। इससे पूर्व कोडरमा प्रखंड के पथलडिहा एवं बेकोबार में एवं जयनगर के चेहाल एवं घरौंजा में कार्यक्रम किया गया।
नाटक कर्मियों ने स्थानीय भाषा में अपने नाटक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना, कृषि ऋण माफी योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, बिरसा विस्तार फसल योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फसल राहत योजना आदि की जानकारी दे रही हैं। कल यह कार्यक्रम सतगावां प्रखंड के बासोडीह एवं समलडीह में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटीएम फरजाना प्रवीण, एटीएम प्रमोद कुमार, जावेद अली, नीतीश दांगी, प्रशुराम प्रसाद, सुधीर कुमार, परमानंद कुमार, मेरियन सोरेन, उमेश कुमार, बबिता देवी, किरण देवी, पंकज बरनवाल आदि की अग्रणी भूमिका रही।