• उरीमारी-भुरकुंडा मार्ग पर आवागमन रहा बाधित, तीन परियोजनाओं का काम-काज भी ठप कराया
• मतकों के परिजनों को 6-6 लाख मुआवजा और आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी पर बनी सहमति
रामगढ़: बीती रात सयाल में हाइवा की चपेट में आकर जहां उरीमारी निवासी शिवनंदन मुर्मू की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल सुरेश सोरेन ने भी रिम्स में दम तोड़ दिया। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शिवनंदन मुर्मू के शव के साथ लगभग 19 घंटे सड़क जाम रखा। आक्रोशित ग्रामीण कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी एमपीएल कंपनी से उचित मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वाहनों का आवागमन ठप रहा। जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सोमवार सुबह 11 बजे तक का मुआवजे की दिशा में पहल नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने सीसीएल की उरीमारी, बिरसा और सयाल डी परियोजना में उत्पादन और डिस्पैच ठप करा दिया।
क्षेत्र के गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद सोमवार की शाम मुआवजे पर वार्ता हुई। जिसमें ट्रांसपोर्ट कंपनी एमपीएल द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख मुआवजा और आउटसोर्सिंग कंपनी सैनिक में परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने पर सहमति बनी। कंपनी की ओर से 3-3 लाख रुपए का तत्काल भुगतान किया गया। जबकि बाकी बची रकम 15 दिन के अंदर देने की बात कही गई। वहीं मामले पर अंचलाधिकारी पतरातू मनोज कुमार चौरसिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर सरकारी मुआवजे के तहत 1-1 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। वहीं वार्ता में पतरातू अंचलाधिकारी से सयाल-उरीमारी सड़क पर जगह-जगह ब्रेकर बनवाने और ट्रांसपोर्ट वाहनों का परिचालन सीसीएल के पुराने वैकल्पिक रास्ते से कराने की भी मांग रखी गई। इसके उपरांत सोमवार तकरीबन पांच बजे जाम हटा लिया गया। भुरकुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वार्ता में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, संजीव बेदिया, राजू यादव, दसई मांझी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता, सीसीएल बरका-सयाल एसओपी अजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एनके सिंह सहित कई गणमान्य शामिल रहे।
ये रहे मौजूद
घटनास्थल पर संजीव बेदिया, राजू यादव, दसई मांझी, सोनाराम मांझी, सीताराम किस्कू, कंचन मांझी, विनोद साव, दिनेश करमाली, डॉ. जीआर भगत, सतीश सिन्हा, प्रदीप हांसदा, गणेश गंझू, महादेव मांझी, कानू मांझी, जतरू बेसरा, सुनील सोरेन, कृष्णा सोरेन, मेघन यादव, महादेव बसेरा, शनिचर मांझी, सतेन्द्र यादव, सयाल दक्षिणी पंचायत मुखिया जगदीश कुमार साव, सेन्ट्रल सौन्दा पंचायत के मुखिया तिलेश्वर साव, बृजकिशोर पासवान, उरीमारी पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, सुरजमुनी देवी, दशाराम हेम्ब्रोम सहित कई लोग मौजूद थे।