प्रबंधन के प्रति जताई नाराजगी, सौंपा 13 सूत्री मांगपत्र, मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

गिद्दी (हजारीबाग): इंडीयन नेशनल माइंस ऑफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एशोसिएशन (इनमोसा) के तत्वावधान में बुधवार को सड़क सीसीएल गिद्दी ‘सी’ परियोजना कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता मधुसूदन कुमार सिंह और संचालन कृष्णा कुमार सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा स्टाफ और मजदूर कोयला उत्पादन में लगे रहते हैं जबकि प्रबंधन के अधिकारी अवैध वसूली की कमाई कर रहे हैं। मजदूरों को एक काम के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। जो व्यक्ति ड्यूटी नहीं कर घर में बैठा हुआ है, उसका भी हाजिरी बन रहा है। वेतन का आधा पैसा उसे मिल रहा आधा अधिकारी और उनके एजेंट खा रहे हैं। यहां पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कहा गया कि खान में सुरक्षा के मापदंडों की पूरी अनदेखी की जा रही है। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रबंधन को पूर्व में ज्ञापन दिया गया था। लेकिन प्रबंधन की ओर कोई साकारात्मक पहल नहीं की गई। जिसपर संगठन एक दिवसीय धरना देने को बाध्य हुआ है। मांगों पर पहल नहीं होने पर आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

प्रबंधन को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र

धरना के उपरांत इनमोसा के प्रतिनिधियों ने कार्मिक प्रबंधक, गिद्दी ‘सी’ रामाशीष राम को परियोजना पदाधिकारी के नाम 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसके माध्यम से मांग रखी गई कि  खान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए, खान में light motor vehicle के आने-जाने के लिए सड़क की व्यवस्था की जाए, प्रबंधन द्वारा मजदूरों और सुपरवाइजरी स्टाफ के  साथ बढ़ते दुर्व्यवहार पर रोक लगाया जाए। मजदूरों को समय पर प्रोमोशन दिया जाए, संडे ड्यूटी आवंटन में पारदर्शिता बरती जाए, अतिसंवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे अधिकारियों का vigilance मानकों के अनुसार तबादला जल्द किया जाए, ऑफिस में कार्यरत कर्मियों को क्लर्क के पद पर नियमित किया जाए, प्रबंधन के एजेंडा मिटिंग का मिनट्स अविलंब दिया जाए, एस.एल.पी. समय पर दिया जाए, पुरानी मशीनों का मेंटेनेंस सुनिश्चित हो और सुरक्षा उपकरणों का रख-रखाव ठीक किया जाए, हाउसिंग कमेटी की बैठक प्रतिमाह रखी जाए और माइनिंग स्टाफ को वरीयता के आधार पर क्वार्टरों का आवंटन किया जाए, देवकी महतो (SPA) को आवंटित क्वार्टर अविलंब हस्तांतरित किया जाए और संजय सिंह (SOM) को माइनिंग डिप्लोमा के रेगुलर क्लास हेतु अनुमति दी जाए।

 

एक दिवसीय धरना में ये रहे शामिल

धरना में शांता कुमार, शिव शंकर, उमेश मिश्रा, नागेंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल,जगदीश उरांव, संजय सिंह, लालधारी गांझू, नीलेश प्रताप सिंह, नागेंद्र, जयवंत टोप्पो, गणेश राजभर, चंद्रशेखर सिंह, ए,के मिश्रा, देवकी महतो, अनिल ठाकुर, नदीन ठाकुर, नारायण मांझी, एकरार अहमद, देवेंद्र मिंज तपन कुमार दास

By Admin

error: Content is protected !!