रामगढ़: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत इंकलाबी नौजवान सभा रामगढ़ ने बुधवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव के नेतृत्व मेंरेल मंत्री भारत सरकार के नाम बरकाकाना रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया।
जिसके माध्यम से रेलवे का निजीकरण बंद करने, रेलवे स्टेशन, ट्रेन प्लेटफार्म के निजीकरण के फैसले को वापस लेने, कम की गई यात्री सुविधाओं को पुनः बहाल करने, वरिष्ठ नागरिकों और आसक्त नागरिकों को टिकट में छूट देने, सवारी रेल गाड़ियों का किराया कम करने, जनरल डिब्बों की संख्या बढ़ाने, रेलवे के रिक्त पदों पर जल्द बहाली करने, लंबी दूरी के सफर में सीट सुनिश्चित करने सहित कई मांगे रखी गई।
जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत इनौस ने रेल मंत्री को ज्ञापन देकर रेल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। रेल मंत्री सवारियों की सुविधाओं में कटौती की बजाय सुविधाएं बहाल करें। कहा कि केंद्र सरकार रेल के निजीकरण का प्रयास बंद करे अन्यथा संगठन पुरजोर आंदोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन देनेवालों में इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर मांझी, पवन कुमार यादव, चंदन हेंब्रम, श्रवण टुडू, धूपन गोप, सोनू मुंडा, चंदन गोप, सतीश कुमार, अजय मुंडा, प्रदीप मुंडा सहित कई शामिल थे ।