रामगढ़: सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद की अगुवाई में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग एंड मोनिटरिंग यूनिट टीम ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू का निरीक्षण किया। जिसमे प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, ओपीडी, वार्ड, एमटीसी, डेंटल प्रभाग, ओटी, एनसीडी स्क्रीनिंग और स्टोर का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पायी गयी। वहीं कई कर्मचारी यूनिफॉर्म में नहीं पाए गए और साफ-सफाई का आभाव पाया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों और कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होने सभी को समय पर आने और अनिवार्य रूप से बॉयोमेट्रिक उपस्थिती बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बीएएम को सारे कार्यों को समय पर निपटाने का भी निर्देश दिया।
वहीं निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने दो कर्मियों को कार्य मे कोताही बरतने पर स्पष्टीकरण देने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे।