बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र ने की प्रेसवार्ता
• ग्रामीण क्षेत्र में पैसेंंजर ट्रेन चलाने की भी अपील
रामगढ़: बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसके माध्यम से क्षेत्र के लिए दो मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए हजारीबाग लोकसभा चुनाव में चुनकर आनेवाले नये सांसद से इसपर पहल जरूर करने की अपील की गई।
मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने कहा कि क्षेत्र में व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा का एक भी सरकारी संस्थान नहीं है। जिससे गरीबी और बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। क्षेत्र में सरकारी नर्सिंग और पारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। जिससे यहां के युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख शिक्षा से मिल सकेगी। गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के बच्चे भी कम शुल्क में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रोजगार पा सकेंगे। जहां इससे रोजगार के रास्ते खुलेंगे वहीं क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी।
आगे प्रदीप करमाली ने क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पैसेंजर ट्रेन के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि रांची-कोडरमा वाया हजारीबाग नयी रेल लाइन पर सिधवार, बारीडीह और हेहल के ग्रामीणों की जमीनें रेल लाइन निर्माण में गई हैं। जबकि यहां के लिए एक भी पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां के ग्रामीण रांची या हजारीबाग जा सके। उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों का पेशा खेती या फिर मजदूरी है। पैसेंजर ट्रेन से गरीब किसान और मजदूरों को इन शहरों आनेजाने में काफी सहूलियत होगी। यहां के युवा भी पढ़ाई और कामकाज करने रांची और हजारीबाग जा पाएंगे।
मंच की ओर से कहा गया जो चुनाव जीतकर जो भी प्रत्याशी सांसद बनें वे इसपर अवश्य पहल करें। वहीं कहा गया कि पहल नहीं होने पर सामाजिक सरोकार से जुड़े इन दो मांगों को लेकर मंच भी आगे भी पुरजोर प्रयास करेगा। प्रेस कांफ्रेंस का संचालन मुख्य संयोजक पंचदेव करमाली ने किया।
मौके पर सचिव डॉ. शहनवाज खान, प्रवक्ता सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष मो. सलीम, सह सचिव सोनी महतो, संरक्षक प्रदीप चक्रवर्ती, उप कोषाध्यक्ष देवकी बेदिया, शिवशंकर बेदिया, दिनेश करमाली, कवियत्री बेदिया, गुड्डू कुमार, सन्नी करमाली, धीरेंद्र कुमार सिंह, नरेश प्रजापति, गोविंद बेदिया, गिरीशंकर महतो मौजूद थे।