रामगढ़: बुद्धिजीवी मंच के द्वारा रविवार को बरकाकाना में “प्रतिभा सम्मान समारोह 2023” का आयोजन किया गया। जिसमें जैक बोर्ड के दसवीं कक्षा की उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले क्षेत्र के 50 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान पदक देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के पांचों उच्च विद्यालयों श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना, सीसीएल उच्च विद्यालय, नया नगर बरकाकाना, सिउर उत्तक्रमित उच्च विद्यालय, सिउर, आर्य बाल उच्च विद्यालय, नया नगर बरकाकाना और मॉडर्न हाई स्कूल, चैनगड़ा के टॉपरों में क्रमशः अभिषेक कुमार महतो, खुशी परवीन, सुमन कुमारी, मो कैफ अंसारी, परिजात महतो आदि के अतिरिक्त टॉप टेन में शामिल सभी टॉपरों को सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र के अनलोगों को भी सम्मानित किया गया जो इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
समारोह की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक सह मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने की, संचालन मंच के सचिव प्रोफेसर शाहनवाज खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश महतो ने किया।
समारोह में अतिथि के रूप में देवकीनंदन बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, नीता बेदिया, जी एस राय, प्रदीप चटर्जी, महावीर राम, महादेव ठाकुर, अर्जुन अग्रवाल, मुकेश चौधरी, शंभू सिंह, शंकर कालिंदी, बासुदेव बेदिया, कामेश्वर बेदिया, गोकुल महतो डालेश्वर दांगी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्य में बुद्धिजीवी मंच द्वारा आयोजित ” प्रतिभा सम्मान समारोह” को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जो प्रतिभा को निखारने में सहायक होता है और उड़ान के लिए प्रेरणा देता है।
वहीं मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने वक्तव्य में कहा कि मंच का प्रयास है कि जल्द से जल्द क्षेत्र का कोई भी एक स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करवाया जाए ताकि क्षेत्र के निर्धन और मध्यवर्गीय परिवार के बच्चे भी बारहवीं तक की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सके। मंच के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों को सहयोग की अपेक्षा की है ताकि क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाया जा सके।
समारोह में मुख्य संयोजक पंचदेव करमाली, प्रवक्ता सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सोनी महतो, संगठन सचिव कवित्री देवी और पूर्णिमा देवी, कोषाध्यक्ष मो सलीम, उप-कोषाध्यक्ष देवकी बेदिया, प्रभुदयाल महतो, मोहित मुंडा, ब्रह्मदेव महतो, मदन दांगी, मंटू कुमार बेदिया, राजकुमार रवि, दिनेश करमाली, रविंद्र मुंडा, रियासत हुसैन, आफताब आलम, मो इमरान, प्रमोद महतो, निशा परवीन, किरण पटेल, संगीता देवी, सोहन बेदिया, आजाद अंसारी, गोकुल महतो, मंटू कुमार बेदिया, शिव शंकर बेदिया आदि उपस्थित थे।

