प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें: बिनोद कुमार
• सेंट्रल सौंदा मैदान में दो दिवसीय आयोजन
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल के सेंट्रल सौंदा मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक(संचालन) बिनोद कुमार मौजूद रहे। वहीं समारोह में विशिष्ठ अतिथि श्रमिक नेता रमेंद्र कुमार सहित प्रक्षेत्र के कई अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बुके देकर किया। स्वागत भाषण में उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया । अवसर पर डीएवी उरीमारी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
वहीं मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र महाप्रबंधक (संचालन) बिनोद कुमार ने कहा कि परिश्रम और लगन से सफलता मिलती है। खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जिससे यह अफसोस न हो कि अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके। हार और जीत विशेष मायने नहीं रखता। हार से सीखने और आगे बेहतर करने की प्रेरणा लेनेवाले ही इतिहास रचते हैं।
इसके उपरांत उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने झंडोत्तोलन और मशाल प्रज्जवलित किया। वहीं विभिन्न परियोजनाओं के खिलाड़ी ने कदम ताल मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके साथ ही गुब्बारा उड़ाकर खेल-कूद प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की गई।
अवसर पर अजय कुमार, यूएन प्रसाद, आरके प्रसाद, नीना होरो, रश्मि ईशा खलखो, वन्दना लाला, जॉन सिंह, डॉ. नदिम अनवर, सतीश सिन्हा, वासदेव साव, अर्जुन सिंह, हरिनाथ महतो, सतीश मिश्रा, संजय शर्मा, दशरथ कुर्मी, अजीत कुमार, खजांची राम, ओपी पाण्डेय, कमलेश कुमार सहित टेक्निकल ऑफिसियल में केदार राम, जे पी सिंह, बृज किशोर राम, संतोष कुमार, सुनील कुमार, वरुण कुमार, सोनाराम मांझी, महादेव मांझी, गंगेश्वर महतो, गणेश राम, वीरेंद्र पासवान, सीताराम मांझी, प्रबुद्ध कुमार सिन्हा, शिवचरण करमाली, अजय कुमार, श्रीकांत गुप्ता, मो. सिराजुद्दीन अंसारी, रवि उरांव, ओमप्रकाश, बैजू साव, प्रसन्न कुमार कुन्दन सहित कई लोग मौजूद थे।
अंतर परियोजना खेल-कूद प्रतियोगिता में ये होगी प्रतिस्पर्धा
प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूषों का 1500 मीटर, शॉट पुट, हाई जंप, 400 मीटर हीट/ फाइनल, 5000 मीटर, 4×400 मीटर रिले दौड़, डिस्क थ्रो, पोल वोलट, 400 मीटर फाइनल एवं महिलाओं का 1500 मीटर, शॉट पुट, हाई जंप, 200 मीटर हीट/ फाइनल, हमर थ्रो, लॉग जंप, 400 मीटर हीट/फाइनल, 800 मीटर, 4×400 मीटर रिले दौड़, डिस्क थ्रो होगा।
जबकि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरूषों का 10000 मीटर, 200 मीटर हीट/ फाइनल, ट्रिपल जंप, 800 मीटर, जेवलिन थ्रो, हमर थ्रो, 400 मीटर हेडल, तीरंदाजी, लॉग जंप, 100 मीटर हीट/फाइनल, 110 मीटर हडल रेस, 4×100 मीटर रिले दौड़, 3000 मीटर साइकिल दौड़, महिलाओं का 3000 मीटर, ट्रिपल जंप, 100 मीटर हीट/फाइनल, जेवलिन थ्रो, 4×100 मीटर रिले दौड़, 100 मीटर हेडल, 50 मीटर घड़ा दौड़ होगा।