रांंची-गिरीडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस से होगी यात्रियों को होगी सुविधा: जयंत सिन्हा
हज़ारीबाग: लोकसभा क्षेत्र की रेल यातायात सुविधा में एक और उपलब्धि जुड़ रही है। वंदे भारत के बाद क्षेत्र को अब इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 12 सितम्बर को रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा। ट्रेन का संचालन वाया जमुआ, धनवार, महेशपुर हाल्ट, कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे रूट पर होकर होगा।
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से यात्री अब बस से भी कम किराये में रांंची और गिरीडीह की यात्रा कर सकेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने की खबर से क्षेत्रवासियों में ख़ुशी व उत्साह है।
इसपर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि संसदीय क्षेत्रवासियों की रेल संबंधी एक और मांग अब पूरी होने जा रही है। 12 सितम्बर को एक और ऐतिहासिक दिन हज़ारीबाग के इतिहास में दर्ज़ हो जायेगा। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। अमृत स्टेशन योजना से बरकाकाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में रेल सेवाओं का परिदृश्य बदलेगा।
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार मुलाकात कर क्षेत्र में रेल संबंधी कार्यों पर चर्चा कर रहा हूँ। इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। मैं इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूँ।