रामगढ़: भुरकुंडा क्षेत्र के पटेल नगर स्थित अनमोल बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों को योग के महत्व बताया गया और उन्हे विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम में स्कूल के 125 बच्चे सहित स्कूल प्रबंधक और शिक्षक शामिल रहे। 

अवसर पर संस्था के निर्देशक अवधेश सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग जरुरी है। नियामित योग करने से तन और मन स्वस्थ रहता है। दैनिक जीवन में योग को शामिल कर सभी को स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। 

मौके पर अंश ठाकुर, आराध्या कुमारी, आरोही कुमारी, प्रज्ञान कुमार, प्रियांशु कुमार, सत्यम कुमार, अनन्या कुमारी, शिवम कुमार ,गौरव ठाकुर ,अनुराग कुमार, सीमांत कुमार ,शिवम कुमार, आदित्य कुमारी, जयश प्रकाश , समृद्धि कुमारी सक्षम कुमार, रुद्र कुमार ,प्रीत कुमार, सूर्यांश कुमार ,शौर्य भारती, अनन्या, कुमारी, मान्य कुमारी, लक्ष्मी गुप्ता , पंखुड़ी कुमारी, यश पटेल, निधि कुमारी, दुर्गेश कुमार ,आरोही कुमारी, आरंभ कुमार ,जेसन जॉन ओड़िआ, ध्रुव कुमार, विरांशु कुमार अक्षत भदानी, किट्टू यादव ,स्वीटी कुमारी, दीप्ति कुमारी, के अलावा स्कूल टीचर जय श्री गोस्वामी, मानसी कुमारी ,भूमि कुमारी, निधि कुमारी ,उर्मिला कुमारी, नमिता मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!