रामगढ़ में डीएमएफट के तहत संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़: डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं एवं चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने विकास शाखा एवं डीएमएफटी टीम से रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में डीएमएफटी के माध्यम से ली गई योजनाओं में प्राप्त शिकायतों एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर संबंधित विभागों से पूछे गए स्पष्टीकरण की जानकारी ली।

मौके पर उपायुक्त ने भवन प्रमंडल रामगढ़ द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दूधमटिया गोला और राजकीय मध्य विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट रामगढ़ में किचन शेड एवं स्टोर रूम निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी समीक्षा करते हुए  संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करते हुए 5% के कार्य राशि 91470 रुपए एवं 119690 रूपए का आर्थिक दंड निर्देश दिया।

वहीं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ द्वारा पतरातू प्रखंड के पटेल नगर बैंक मोड़ से पवन क्रूस हाई स्कूल होते हुए लोहा पुल तक पथ निर्माण और मांडू प्रखंड के लइयों दक्षिणी क्षेत्र में दूधी बाँध पर पुल निर्माण योजना में गुणवत्ता की कमी की शिकायत पर समीक्षा करते हुए 10-10% राशि क्रमशः 760359 रुपये और 2978120 रुपये कुल 39 लाख 49 हजार 639 रुपये का आर्थिक दंड लगाने और दंड की राशि भुगतान से कटौती कर या नीलाम पत्र द्वारा वसूल करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के तहत संबंधित एजेंसियों को किए गए स्पष्टीकरण पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने तत्काल रूप से सभी एजेंसियों को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होने तक किसी भी परियोजना में राशि के भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओ सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!