उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी उरीमारी में कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों द्वारा जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अवसर पर बच्चों ने भजन सहित नृत्य-संगीत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला पेश की। जिसमें श्रीकृष्ण, सुदामा और राधा की भूमिका में बच्चों ने अपने हाव-भाव से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी के महत्व पर प्रेरणादायी बातें कहीं। उन्होंने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कलाकारों ने वैभवी, वार्षिका, अमायरा, तनिष्का, आराध्या, प्रविश्री, तृप्ति आरुष, शिवांशी, खुशी सहित अन्य शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में मंजू सिन्हा, पुष्पांजलि प्रधान, बबीता कुमारी, अपराजिता राय, बीएन प्रसाद, असीम घटक, बी पुष्टि, आरआर गुप्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।