रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी कक्षा के बच्चों के समूह नृत्य से हुई। इसके उपरांत एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने समूह नृत्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का जीवंत चित्रण किया। वहीं एकल नृत्य प्रस्तुतियों में सृष्टि, आरुषि, प्रांजल और स्वरात्मिका ने अपने आकर्षक नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अवसर पर कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक (स्किट) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और माखन चोरी की घटनाओं को हास्यपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं बल्कि विद्यार्थियों की कलात्मकता को भी निखारते हैं। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।