डीसी अबु इमरान की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
चतरा: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में देर शाम जिले में संचालित विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजना, समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजना, कल्याण विभाग, समाजिक सुरक्षा, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट मद से संचालित योजना, भेड़ी फार्म, समेत अन्य कि समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं भेड़ी फार्म में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश कार्यकारिणी एजेंसी को दिया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, गार्ड की उपलब्धता निश्चित रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाय।
बैठक के दौरान जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट अंतर्गत स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने स्वीकृत एवं अपूर्ण सभी योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही वैसी योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी है उसे संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाय।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चतरा द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मात्रृत्व वंदना योजना का पोर्टल माह मार्च के बाद संशोधित पोर्टल खुला है। जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं द्वितीय संतान बेटी होने पर लाभान्वित करने हेतु ऑनलाइन इंट्री पोर्टल पर करायी जा रही है। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी योग्य लाभुकों का प्रविष्टि एवं अन्य इंडीकेटरों का प्रविष्टि करायी जा रही है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रथम चरण में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध 9838 लाभुकों को योजनाओं से अच्छादित किया गया है तथा वर्तमान में अतिरिक्त आवंटन प्राप्त है जिसका आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है।
जिला आपूर्ति कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कार्डधारकों के बीच समय समय पर राशन का वितरण किया जाय। सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत पेंशन की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि समय समय पर पेंशनधारी के खाते में राशि दिया जाए।
बैठक के दौरान डीसी ने आम जन के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को एक सितम्बर के बाद तिथि निर्धारित करते हुए खोलने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार रॉय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा सुरेश राम उपस्थित थे।